NCR News:नई दिल्ली जिले की तिलक मार्ग थाना पुलिस ने भगोड़ा डकैत को 11 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। शालीमार बाग इलाके में हुई डकैती के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था। आरोपी ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। कोर्ट ने उसे तीन दिसंबर, 2009 में भगोड़ा घोषित कर दिया था।नई दिल्ली जिला डीसीपी डा. ईश सिंघल के अनुसार वर्ष 2009 में शालीमार बाग इलाके में डकैती हुई थी। एसआई बलजीत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी। कोर्ट में ट्रायल के दौरान गुरुग्राम, हरियाणा निवासी नागेन्द्र कुमार(42) पेश नहीं हुआ था और तभी से फरार था। रोहिणी कोर्ट ने उसे तीन दिसंबर, 2009 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। मंदिर मार्ग थाने में तैनात एसआई जय सिंह, एएसआई इंद्र सिंह और हवलदार चंदर नागेन्द्र की तलाश कर रही थी। इस टीम ने सूचना के बाद नागेन्द्र को पीपी ज्वेलर्स के पास, सदर बाजार गुरुग्राम से 11 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ शालीमार बाग थाने में दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know