औरैया // जनपद भर के 35 अस्पतालों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार से बुजुर्गों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 1164 नए लोगों को वैक्सीन लगाई गई वहीं दूसरे चरण के 481 लोगों को भी वैक्सीन दी गई नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि जिले भर के 50 शय्या व 100 शय्या अस्पताल के साथ ही 35 निर्धारित अरबन क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर 60 साल व उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई इस दौरान पहले दिन गुरुवार को 1164 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दूसरी डोज के लिए अस्पताल पहुंचे 481 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई एसीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 1598 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए 50 शय्या व 100 शय्या युक्त जिला अस्पताल समेत अरबन क्षेत्र के चिह्नित 35 सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन लगाई जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know