NCR News:दिल्ली के तीस हजार स्थित एक नामी स्कूल में 11वीं की एक छात्रा कोरोना संक्रमित हो गई है। छात्रा की रिपोर्ट के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। छात्रा के अलावा 15-20 छात्रों केकोरोना संक्रमित होने की सूचना है। हालांकि इन छात्रों की रिपोर्ट ना होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। छात्रा के कोरोना संक्रमित होने की खबर केबाद अन्य छात्रों के अभिभावक सकते में हैं। उन्हें अपने बच्चों के संक्रमित होने का डर सता रहा है। सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल केबाहर एकत्र होकर ऑनलाइन परीक्षा को लेकर विरोध जताया। मामले को बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने इस सप्ताह नौवीं व ग्यारवीं के बच्चों की छुट्टी कर दी है। प्रशासन ने बच्चों को अगले सोमवार कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के साथ आने को कहा है। उल्लेखनीय है कि स्कूल में 08 मार्च से नौवीं व ग्यारवीं के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। स्कूल केबाहर हुए प्रदर्शन में शामिल एक अभिभावक ने आरोप लगाया कि स्कूल में और बच्चों को भी कोरोना हुआ है। लेकिन स्कूल मामले को दबा रहा है। वह अपने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं चाहते हैं। उनकी मांग है कि कोविड-19 के दौर में बच्चों के ऑनलाइन एग्जाम होने चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know