मथुरा ¦| हमारे ब्रज के लिए लोगों में ऐसी मान्यता है कि यह तीनों लोकों से न्यारी नगरी है, सरकार भले ही महापुरुषों के नाम पर सिक्के जारी कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रही हो लेकिन मथुरा के व्यापारी इससे कोई सरोकार नहीं रखते इतना ही नहीं वह ₹10 के सिक्के को कई वर्षों से चलन से बाहर कर चुके हैं। ₹10 के सिक्के को ना लेने के कारण ब्रिज में श्रद्धालु बेहद परेशान हैं और आए दिन इस कारण दुकानदार और श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी तक हो जाती है प्रशासन को इस बात का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए |
पूरे देश में शायद उत्तर प्रदेश का मथुरा जिला ही ऐसा अनूठा है जो ₹10 के सिक्के को सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी चलन से बाहर रखे हुए है कोई भी दुकानदार ग्राहकों से ₹10 का सिक्का यहां कतई नहीं ले रहा है। कई बार लोग इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन यहां के व्यापारी दुकानदार इस बात से भी इत्तेफाक नहीं रखते कि यदि उन्होंने सरकार द्वारा जारी ₹10 का सिक्का नहीं लिया |तो यह एक दंडनीय अपराध है। यहां ग्राहक ₹10 के सिक्के को लेकर भारी परेशान रहते हैं। उनके सामने यहां कोई ऐसा साधारण विकल्प नहीं है जिससे वह ₹10 के सिक्के को चला सकें। कई लोगों का मानना है कि ₹10 के सिक्के के लिए अधिकारियों से शिकायत करो फिर समय खराब करो इसलिए वह चुपचाप दुकानदारों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know