महाराष्ट्र व केरला में बढ़ते कोरोना के मामलों देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सक्रिय हो गया है। रेलवे स्टेशन पर रैपिड टीम लगाकर यात्रियों की कोरोना जांच करायी जा रही है। फिलहाल तीन दिनों तक की जांच में अभी तक कोई भी यात्री पाजिटिव नहीं मिला है। कोरोना की जांच के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीम लगाई गई है। एक टीम दिन में तीन बजे से रात दस बजे तक जांच कर रही है। जबकि दूसरी रात बारह बजे से सुबह आठ बजे तक लगाई गई है। रविवार को टीम ने महाराष्ट्र व बंगलुरु से लौटने वाले यात्रियों की एंटीजेन से जांच की। कुल 103 यात्रियों की कोरोना जांच की गई। इसमें एक भी यात्री पाजिटिव नहीं मिला। टे्रन से उतरने के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक कतारबद्ध कराया गया। इसके बाद बारी बारी से यात्रियों का टीम ने सैंपल लिया। लैब टैक्निशियन के नृत्तव में छह सदस्यीय टीम जांच के लिए लगाई गई है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार महाराष्ट्र व बंगलुरु से लौटने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। अब दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच होगी। बताया कि किसी यात्री में यदि संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उसकी एंटीजेन से जांच के बाद आरटीपीसीआर से भी जांच करायी जाएगी। तब तक संदिग्ध को होम क्वारंटीन रहने की हिदायत दी जाएगी। फिलहाल अभी दो टीम लगाई गई है। जरुरत पड़ने पर और टीम लगाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know