*भव्य रूप से मनाया जा रहा है परम ब्रह्मलीन संतश्री 1008 गजानन महाराज सरकार का जन्मोत्सव पर्व*
*गुलाब के फूलों व सूखे रंगों से सराबोर होगा बालीपुर का धाम*
*हजारो गुरुभक्तों की उपस्थिति में मनेगा ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 गजानन जी महाराज का जन्मदिन*
कुक्षी। ब्रह्मलीन संत श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज साहब बालीपुर धाम का 101 वां जन्मजयंती महोत्सव होली पूर्णिमा पर श्री मां अंबिका आश्रम बालीपुर धाम पर श्री श्री 1008 संत श्री योगेश जी महाराज एवं श्री श्री 1008 संत श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में बाबाजी बालीपुर सरकार का जन्मोत्सव दिनांक 28 मार्च 2021 वार रविवार तिथि फाल्गुन पूर्णिमा को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिसके अंर्तगत आश्रम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके है यहां सवा लाख हनुमान चालीसा एवं सवा लाख दुर्गा चालीसा का पाठ एव रामायण पाठ आदि का आयोजन किया जा रहा है। होली पूर्णिमा को प्रातः 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जावेगी जिसमें सूखे रंग ,गुलाल एवं फूलों की होली खेलते हुए पूरे नगर से यात्रा आश्रम पर पहुँचेगी।तथा दोपहर 12:00 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन आरंभ होगा जिसमे आस पास के जिलों व प्रांतो से गुरुभक्त सम्मिलित होंगे । आश्रम पर रात्रि में 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। नगर गुरु भक्त मंडल ने आग्रह किया है सभी धर्मप्रेमी जनता इस धर्ममय कार्यक्रम में बालीपुर धाम पधार कर दर्शन लाभ अवश्य लेवे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know