*ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन के अन्तर्गत स्टेक होल्डर्स का 03 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न* 


बहराइच 16 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की नेशनल एक्शन प्लान फार ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन योजना के अन्तर्गत उ.प्र. के मादक पदार्थो के दुरूपयोग की स्थिति एवं मादक पदार्थो के दुष्परिणाम के प्रति लोगो मे जागरूकता उत्पन्न करने के उपाए हेतु क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, गोरखपुर क्षेत्र द्वारा जनपद बहराइच एवं श्रावस्ती के चयनित स्टेक होल्डर्स का 13 से 15 मार्च 2021 तक 03 दिवसीय निवारक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा, बहराइच में आयोजित 03 दिवसीय निवारक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम में जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के (एक-एक सत्र) मे 60-60 कुल 120 प्रतिभागियो एन.एस.एस., एस.सी.सी., आशा, ए.एन.एम., प्रधान एवं सदस्यांे द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को नशे के प्रकार, बीड़ी, सिगरेट, सिगार, गांजा, भांग, शराब एवं गुटका के दुष्परिणाम एवं उनके बचाव हेतु सावधानी आदि के बारे मे बताया गया।
कार्यक्रम के सत्र प्रभारी वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द ने एन.डी.पी.एस. एक्ट-1985 एवं नशे की लत तथा उससे होने वाले नुकसान, मास्टर प्रशिक्षक योगेश कुमार द्वारा मादक पदार्थों एवं उनके सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के विषयांे पर विस्तृत एवं सैद्वान्तिक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान अन्य मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती इन्दू, सतीश बाजपेई एवं प्रदीप बौद्व ने मादक पदार्थो के सेवन को रोकने में स्टेक होल्डर्स की भूमिका विषयक उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी। 

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्टेक होल्डर्स द्वारा बडे़ उत्साह के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर नशा उन्मूलन में अपना योगदान देने हेतु संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रशिक्षण किट भी उपलब्ध करायी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया गया।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने