डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता सम्पूर्ण समाधान दिवस 02 को

माधौगढ़ तहसील सभागार में आयोजित होगा समाधान दिवस

उरई (जालौन):-शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रत्येक तहसील में क्रमानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माह के प्रथम मंगलवार 02 मार्च 2021 को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील माधौगढ़ में आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) तहसील कालपी, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव तहसील कोंच़ तथा इसके अलावा संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपने-अपने तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील माधौगढ़ में जन समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रातः 10ः00 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार शिथिलता/उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी दो ग्रामों का चयन करेगे तथा इन चयनित ग्रामों में से किसी एक ग्राम में आकस्मिक भ्रमण किया जायेगा और इस ग्राम में चैपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों की समस्याओं का स्थलीय समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। जन चैपाल में समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी/जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेगे। संबंधित कर्मचारी/अधिकारी शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति सूचना अध्यावधिक रखना सुनिश्चित करेगे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने