पर्यटको/अतिथियांे को स्तरीय आवासीय एवं खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिकोण से उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लि0, के प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
लखनऊ: दिनांक 26 मार्च, 2021
उ0प्र0 मे आने वाले पर्यटको/अतिथियो को स्तरीय आवासीय एवं खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिकोण से उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लि0, के प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता मे प्रदेश के विभिन्न अंचलो मे पर्यटन निगम द्वारा संचालित की जा रही इकाईयों को निजी उघमियो/संस्थाओ के माध्यम से कान्ट्ेक्ट मैनेजमेंट के आधार पर संचालित कराये जाने हेतु समाचार-पत्रों मे विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुये आज दिनंाक-26.03.2021 को पर्यटन भवन में आॅफलाईन एवं आॅन लाईन बैठक आहूत की गयी।
इस अवसर पर 12 इच्छुक फर्मो के प्रतिनिधियो द्वारा आॅफ लाईन तथा 41 इच्छुक फर्मो के प्रतिनिधियो द्वारा आॅन लाईन प्रतिभाग करते हुये पर्यटन निगम की कतिपय इकाईयो को 05 वर्ष की अवधि हेतु लीज मैनेजमेंट के आधार पर संचालित किये जाने की इच्छा व्यक्त की गयी।
इस सम्बन्ध मे विभिन्न प्रतिनिधियो द्वारा अपनी जिज्ञाशाएं प्रकट की गयी, जिसका समाधान प्रबन्ध निदेशक द्वारा किया गया। कुछ प्रतिनिधियो द्वारा अपनी जिज्ञाशाएं ई0मेल के माध्यम से प्रेषित किये जाने का अनुरोध किया गया, जिसका समाधान भी उन्हें ई-मेल के माध्यम से किये जाने का आश्वासन दिया गया। निकट भविष्य मे इन इकाईयो को कान्ट्ेक्ट मैनेजमेंट के आधार पर संचालित कराये जाने हेतु ई-पोर्टल पर निविदा प्रपत्रो को अपलोड कराते हुये समाचार-पत्रो में निविदा सूचना प्रकाशित करायी जायेगी।
अधिकांश फर्मो/निगम द्वारा संचालित इकाईयों को कान्ट्ैक्ट मैनेजमेंट के आधार पर संचालित किये जाने हेतु रूचि दर्शायी गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने