एस0सी0पी0 के अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृत वाराणसी एवं उन्नाव के 08 चालू कार्यों हेतु रू0 02 करोड़ 08 लाख 94 हजार की धनराशि का किया गया आवंटन
लखनऊ, दिनांक 24 मार्च 2021
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर उ0प्र0 शासन द्वारा एस0सी0पी0 के अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृत वाराणसी एवं उन्नाव के 08 चालू कार्यों हेतु रू0 02 करोड़ 08 लाख 94 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।
इन 08 कार्यों में जनपद वाराणसी में ग्रामसभा भोपापुर में बड़ी अनुसूचित जाति बस्ती सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य, सारनाथ से मुनारी मार्ग से ग्रामसभा सुल्तानपुर में राजभर, कुम्हार एवं अनुसूचित जाति बस्ती में खडण्जा से पी0सी0 तक मार्ग का निर्माण व वाराणसी-आजमगढ मार्ग से बहलोलपुर निदौरा उदयपुर मार्ग का निर्माण तथा जनपद उन्नाव में कन्हैया खेड़ा सम्पर्क मार्ग, गोपालखेड़ा सम्पर्क मार्ग, बलसिंहखेड़ा सम्पर्क मार्ग, दीपा सम्पर्क मार्ग व अवनपुर सम्पर्क मार्ग के कार्य सम्मिलित हैं।
जारी शासनादेश में जिलाधिकारी वाराणसी व जिलाधिकारी उन्नाव को निर्देशित किया गया है कि मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की नियमित समीक्षा कर उन्हे निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय तथा मार्गों का पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
लखनऊ, दिनांक 24 मार्च 2021
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर उ0प्र0 शासन द्वारा एस0सी0पी0 के अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृत वाराणसी एवं उन्नाव के 08 चालू कार्यों हेतु रू0 02 करोड़ 08 लाख 94 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।
इन 08 कार्यों में जनपद वाराणसी में ग्रामसभा भोपापुर में बड़ी अनुसूचित जाति बस्ती सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य, सारनाथ से मुनारी मार्ग से ग्रामसभा सुल्तानपुर में राजभर, कुम्हार एवं अनुसूचित जाति बस्ती में खडण्जा से पी0सी0 तक मार्ग का निर्माण व वाराणसी-आजमगढ मार्ग से बहलोलपुर निदौरा उदयपुर मार्ग का निर्माण तथा जनपद उन्नाव में कन्हैया खेड़ा सम्पर्क मार्ग, गोपालखेड़ा सम्पर्क मार्ग, बलसिंहखेड़ा सम्पर्क मार्ग, दीपा सम्पर्क मार्ग व अवनपुर सम्पर्क मार्ग के कार्य सम्मिलित हैं।
जारी शासनादेश में जिलाधिकारी वाराणसी व जिलाधिकारी उन्नाव को निर्देशित किया गया है कि मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की नियमित समीक्षा कर उन्हे निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय तथा मार्गों का पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know