जालौन:- #मुख्य_सचिव उ0प्र0शासन के द्वारा प्रदेश के समस्त #मण्डलायुक्त एवं #जिलाधिकारी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की

इसी क्रम में जनपद जालौन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा स्थानीय एन0आई0सी0कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी दी गयी। मुख्य सचिव द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की जिसमें प्रदेश में इसकी प्रगति धीमी पाये जाने पर इसे और अधिक प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने इसी प्रकार अमृत योजना, सेन्टर स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, कोविड-19, पशुपालन, स्वास्थ्य पोषण, पेयजल सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जिस पर संबंधित जनपदों के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा अपने जनपद के विभागों की प्रगति के संबंध में अवगत कराया जिस पर मुख्य सचिव द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष विभागों के कार्यो की प्रगति धीमी पाये जाने पर उसे बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र, उप कृषि निदेशक आर0के0तिवारी मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने