राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं समझौता ज्ञापन के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ के अर्जित किये कार्य
लखनऊ, दिनांकः 23 मार्च, 2021
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एम0ओ0यू0 (समझौता ज्ञापन) के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ की धनराशि के 08 कार्य अर्जित किये हैं, इन सभी कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है।
उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इन 08 कार्यों में रू0 349.90 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार-देहरादून में एन0एच0-58 पर 14.948 किमी में सड़क एवं 10 सेतुओं का निर्माण कार्य, रू0 89.99 करोड़ की लागत से जे0एन0पी0टी0 मुम्बई के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण, रू0 51.08 करोड़ की लागत से डी0एफ0सी0सी0 चन्दौली के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य, रू0 468.318 करोड़ की लागत से नोएडा में डी0एस0सी0 रोड पर बंघेल में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य, रू0 605.31 करोड़ की लागत से नोएडा अथारटी के अन्तर्गत एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य, रू0 19.43 करोड़ की लागत से जनपद गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय मार्ग-58 ई0 पर हिन्डन नदी पर पुराने ब्रिज को तोड़कर नये सेतु का निर्माण कार्य, रू0 532.52 करोड़ की लागत से सिक्किम राज्य में एन0एच0आई0डी0सी0 लि0 के अन्तर्गत 30 किमी में रोड एवं सेतु का निर्माण कार्य तथा रू0 650.07 करोड़ की लागत से असम राज्य में मझौली एवं जोरहाॅट के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी पर सेतु एवं पहंुच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।
लखनऊ, दिनांकः 23 मार्च, 2021
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एम0ओ0यू0 (समझौता ज्ञापन) के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ की धनराशि के 08 कार्य अर्जित किये हैं, इन सभी कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है।
उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इन 08 कार्यों में रू0 349.90 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार-देहरादून में एन0एच0-58 पर 14.948 किमी में सड़क एवं 10 सेतुओं का निर्माण कार्य, रू0 89.99 करोड़ की लागत से जे0एन0पी0टी0 मुम्बई के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण, रू0 51.08 करोड़ की लागत से डी0एफ0सी0सी0 चन्दौली के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य, रू0 468.318 करोड़ की लागत से नोएडा में डी0एस0सी0 रोड पर बंघेल में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य, रू0 605.31 करोड़ की लागत से नोएडा अथारटी के अन्तर्गत एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य, रू0 19.43 करोड़ की लागत से जनपद गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय मार्ग-58 ई0 पर हिन्डन नदी पर पुराने ब्रिज को तोड़कर नये सेतु का निर्माण कार्य, रू0 532.52 करोड़ की लागत से सिक्किम राज्य में एन0एच0आई0डी0सी0 लि0 के अन्तर्गत 30 किमी में रोड एवं सेतु का निर्माण कार्य तथा रू0 650.07 करोड़ की लागत से असम राज्य में मझौली एवं जोरहाॅट के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी पर सेतु एवं पहंुच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know