पंचायत चुनाव के लिए शासन ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों का आरक्षण व आवंटन जारी कर दिया। कुल 16 पद अनुसूचित जाति के लिए और 20 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं,12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 27 पद ऐसे हैं जो अनारक्षित रहेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने लोकभवन में जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों का आरक्षण व आवंटन जारी करने के साथ ही ब्लॉक प्रमुख का जिलावार आरक्षण चार्ट भी जारी किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एससी के लिए आरक्षित 16 पदों में से लखनऊ व सीतापुर समेत 6 पद इसी वर्ग की महिलाओं के लिए हैं। वहीं, बाराबंकी व रायबरेली समेत बाकी 10 पद पर एससी वर्ग का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। वहीं, ओबीसी के लिए आरक्षित 20 पदों में से सात पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान का आवंटन जिलावार
निदेशक पंचायतीराज किंजल सिंह ने विकास खंडवार ग्राम प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट जारी किया। ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के पदों पर आरक्षण का आवंटन जिला स्तर पर किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 2015 की तुलना में प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के 69 वार्ड (निर्वाचन क्षेत्र) घट गए हैं, लेकिन 5 विकास खंड (ब्लॉक) बढ़े हैं। क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) के 1946 वार्ड घटे हैं और 880 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 12545 पद घट गए हैं।
 
जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण

कुल पद 75
अनुसूचित जाति महिला (6 पद) : शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई।
अनुसूचित जाति (10 पद) : कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर।

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला (7 पद) : संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं।
अन्य पिछड़ा वर्ग (13 पद) : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।
 
महिला (12) : कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र।

अनारक्षित (27 पद) : अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही।

ब्लॉक प्रमुख
कुल पद 826
अनारक्षित 314
महिला 113
ओबीसी 223
एससी 171

ग्राम प्रधान
कुल पद 58,194
पद अनारक्षित 20,368
महिला 9,739
ओबीसी 15,712
एससी 12,045
एसटी 330
 
6 ब्लॉक बने, एक खत्म हुआ
पिछले पंचायत चुनाव के बाद 6 विकास खंडों का गठन हुआ और एक ब्लॉक को समाप्त किया गया। नए ब्लाक हैं प्रयागराज में श्रृगवेरपुर धाम, सहसों, भगवतपुर, सोनभद्र जिले में कोन एवं करमा और गोरखपुर जिले में भरोहिया। गौतमबुद्धनगर का दनकौर समाप्त किया गया है।

8,10,719 वार्डों का गठन
परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के कुल 8,10,719 वार्डों (निर्वाचन क्षेत्रों) का गठन हुआ है। इनमें 75 जिला पंचायत, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 826 ब्लाक, 75855 बीडीसी सदस्य, 58194 ग्राम प्रधान और 731813 ग्राम पंचायत सदस्य।

60,59,510 घटी ग्रामीण आबादी
परिसीमन (पुनर्गठन) के बाद 60,59,510 आबादी ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में चली गई। ग्रामीण आबादी 15,80,88,640 से घटकर 15,20,29,130 रह गई है। आबादी की यह कमी सभी जातियों, वर्गों में है।

सर्वाधिक एससी आबादी लखनऊ में

प्रदेश में अनुसूचित जाति की सर्वाधिक आबादी लखनऊ में है। सभी 826 विकास खंडों में अनुसूचित जाति की आबादी है। एससी की जनसंख्या के अवरोही क्रम में 10 जिले क्रमश: लखनऊ, कौशाम्बी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, झांसी, औरैया, जालौन व बाराबंकी है। वहीं, विकास खंडों में से 565 में ही अनुसूचित जनजाति की आबादी है। अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के अवरोही क्रम में 10 जिले क्रमश: सोनभद्र, ललितपुर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, मऊ मिर्जापुर एवं वाराणसी हैं।

सबसे ज्यादा ओबीसी फिरोजाबाद में
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जातियां भी सभी 826 विकास खंडों में हैं। ओबीसी की जनसंख्या के अवरोही क्रम में 10 जिले, क्रमश: फिरोजाबाद, एटा, बरेली, शामली, कुशीनगर, मैनपुरी, देवरिया, बागपत, वाराणसी एवं महराजगंज है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने