औरैया // दिबियापुर NTPC में तैयार 20 मेगावाट प्लान्ट से बिजली का कॉमर्शियल वितरण शुरू हो गया है तीन चरणों में ये प्रक्रिया पूरी हुई NTPC मुख्य महाप्रबंधक अनन्त चरण साहू ने बताया कि पाँच मेगावाट क्षमता जुड़ने के बाद देश में NTPC की कुल स्थापित क्षमता 64880 मेगावाट हो गई है NTPC औरैया की कुल क्षमता बढ़कर 684 मेगावाट हो गई है NTPC के अधिकारियों के अनुसार औरैया परियोजना में 20 मेगावाट ग्राउंड सोलर के प्रथम चरण में 10 नवंबर 2020 को आठ मेगावाट, द्वितीय चरण में चार दिसंबर को सात मेगावाट तथा तीसरे चरण में शनिवार को पाँच मेगावाट के सोलर प्लांट के कामर्शियल डिक्लरेशन बाद उत्तर प्रदेश में औरैया परियोजना द्वारा 20 मेगावाट विद्युत का कॉमर्शियल वितरण शुरू हो गया ये सोलर प्लांट लगभग 100 करोड़ की लागत से 111 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार हुआ है NTPC परिसर में ही स्थित तालाब पर भी एक 20 मेगावाट का एक फ्लोटिंग सोलर प्लांट भी लगाया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने