महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर टाप-टेन मेधावियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। दो मार्च को आयोजित दीक्षा समारोह में राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 47 मेधावियों को 49 शैक्षिक मेडल मिलेगा। इस बार 73.46 फीसद गोल्ड मेडल पर आधी आबादी का कब्जा है। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी को डा. विभूति नारायण स्मृति में ओवर आल चैंपियन पदक मिलेगा। जबकि पदकों की सूची में दो उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का नाम भी शामिल है। ऐसे में पदकों की संख्या 52 होने की संभावना है।
49 शैक्षिक मेडल में 17 मेडल काशी विद्यापीठ के खाते में गया है। इसमें एक गंगापुर परिसर व एक एनटीपीसी-सोनभद्र के मेधावी शामिल है। जबकि संबद्ध कालेजों के खाते में 32 मेडल गया है। इसमें 24 वाराणसी, मीरजापुर चार, भदोही व चंदौली के संबद्ध कालेजों के विद्यार्थियों को दो-दो मेडल शामिल है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्या ने बताया कि सूची पर आपत्ति 24 फरवरी तक दर्ज कराई जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know