बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली मंगलवार से काम पर लौट आए। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गांगुली ने बताया कि वे स्वस्थ हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी डे-नाईट टेस्ट और आईपीएल पर भी कई जानकारियां साझा की।
गांगुली ने बताया कि अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे और डे-नाईट टेस्ट के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं और वे जल्दी ही आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर भी फैसला लेंगे।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में गुलाबी गेंद से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी। इसके लिए गुजरात क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्टेडियम क्षमता की तुलना में 50 प्रतिशत दर्शकों को ही एंट्री की अनुमति दी है।   

डे-नाईट टेस्ट और टी-20 के टिकट बिके:
गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'अहमदाबाद की सारी टिकट बिक चुकी है, स्थिति को सामान्य होते देखकर खुश हूं।' पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मैंने जय शाह से बात की और वह इन टेस्ट मैचों में काफी उत्सुक हैं। उनके लिए भी क्रिकेट छह-सात साल बाद अहमदाबाद आ रहा है, क्योंकि उन्होंने नया स्टेडियम बनाया है। डे-नाईट टेस्ट ही नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली टी-20 सीरीज के टिकट भी बिक चुके हैं।'

आईपीएल में दर्शकों की एंट्री:
गांगुली ने आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर कहा, 'इस साल भी यह टूर्नामेंट शानदार होगा और हम देखेंगे कि क्या दर्शकों की वापसी हो सकती है, इसपर हम  जल्दी ही फैसला लेंगे। लेकिन यह एक और बेहतरीन टूर्नामेंट होगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने