तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं, इसका पता दो दिन के भीतर चलेगा। दरअसल, उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा।' समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन की पसंद के मुताबिक एक बार फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार जाएगी ताकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा सकें। दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने लिए थे। दूधिया रोशनी में होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है। ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिलेगा। उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जाएगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने