Iहिन्दू राष्ट्र की आवाज बुलंद करने के लिए
'ऑनलाइन हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा'
'
हिन्दू जनजागृति समिति, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अखंड कार्यरत है । धर्मशिक्षण,
धर्मजागृति, धर्मरक्षण, राष्ट्ररक्षण और हिंदूसंगठन यह समिति के कार्य के पंचसूत्र है । इसके लिए समिति
की ओर से अधिवेशन, धर्मशिक्षणवर्ग, व्याख्यान, आंदोलन, सभा आदी उपक्रम किए जाते है। हिन्दू राष्ट्र-
जागृति सभा यह समिति के उपक्रम से जुड़ा महत्त्वपूर्ण सूत्र है, ऐसे कह सकते है । समिति की ओर से
देशभर में अभी तक 1896 सभाएं हुई है और उस माध्यम से धर्माचरणी हिन्दुओं का कृतिशील संगठन
निर्माण हो रहा है। इन सभाओं से सर्वप्रथम दिया गया धर्माधिष्ठित हिंदू राष्ट्र स्थापना का नारा अभी
देशव्यापी हुआ है। यही नारा बुलंद करने के लिए समिति की ओर से 'ऑनलाइन हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा
का' आयोजन किया गया है । कोरोना से निर्माण हुई प्रतिकूल परिस्थिती, समिती के धर्मप्रसार कार्य का
प्रतिबंधित नही कर सकी ।समिति ने इस काल में सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मप्रसार का कार्य
निरंतर शुरू रखा है । अभी भी लाकडाउन के काल में प्रत्यक्ष सभा लेने में मर्यादा हाने के कारण
समिति द्वारा 'ऑनलाइन' माध्यम से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन हुआ है ।
हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं की आवश्यकता
वास्तविक रूप से सनातन हिंदू धर्म भारत की आत्मा है । जब देश में धर्म की प्रतिष्ठा थी, तब
भारत अपने गौरव के चरम पर था; लेकिन मुगलों और अंग्रेजों जैसे विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत की
ताकत को पहचानते हुए हिंदू धर्म पर हमला किया और भारतीयों को सनातन धर्म की आस्था से कैसे
दूर किया जाए इस पर कृति की । स्वतंत्रता के उपरांत, वैसे ता देश के बहुसंख्याक हिन्दुओं की
धार्मिक श्रद्धा, आस्था, धर्म-परंपरा का रक्षण हाना चाहिए था; परंतु दुर्भाग्यवश वैसा नहीं हुआ। इसकेविपरीत भारत के संविधान में असंवैधानिक पद्धति से 'धर्मनिरपेक्षता' और 'समाजवाद' यह शब्द डाले गए ।
हिन्दुओं की धार्मिक भावना को कभी ठेस पहुंचाई गई, ता कभी उसका उपयाग राजनीति के लिए
किया गया । अब यह चित्र बदलने का समय आ गया है । इसके लिए ही हिंदू राष्ट्र जागृति सभाओं का
आयोजन किया गया है । भारत को हिन्दू राष्ट्र घाषित करने के लिए सामान्य हिंदू, हिंदुत्वनिष्ठ
संगठन और संप्रदाय का एकत्रित करना, यही इस हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं का प्रमुख उद्देश्य है ।
आज भी देश में 'लव जिहाद की घटनाएं हाती है, दक्षिण भारत में बड़े प्रमाण में मंदिरा की
तोडफोड, और धर्मांतरण की घटनाएं हाती रहती है । चित्रपट-वेबसिरीज इस माध्यम से हिन्दुओं के
देवताओं का विडंबन किया जाता है । शत्रुराष्ट्रा से भारत में उनके छुपे एजेंटों के माध्यम से
भारतद्वेष फैलाया जाता है । इस प्रकार की घटनाओं का नियत्रंण करना हा, ता विविध क्षेत्रा में
कार्यरत राष्ट्रप्रेमी और धर्मप्रेमी हिन्दुओं का संगठन अत्यंत आवश्यक है । राममंदिर के साथ रामराज्य
प्रत्यक्ष अवतरित हाने के लिए भगीरथ समान प्रयत्न करना, यह हिन्दुओं का धर्मकर्तव्य ही है । इस
दृष्टि से आयोजित हानेवाली हिंदू राष्ट्र-जागृति सभा में अवश्य उपस्थित रह कर इस कार्य में योगदान
दीजिए।
हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित
ऑनलाईन हिंदु-राष्ट्र जागृती सभा (हिन्दी)
रविवार, 7 फरवरी 2021, समय : सायं 7 बजे
ऑनलाईन हिन्दू राष्ट्र-जागृती सभा आगे दिये हुए लिंक के द्वारा देख सकते है।
लिंक:
•Youtube.com/Hindujagruti
* fb.com/HinduAdhiveshan
* Hindu Jagruti.org
आपका विश्वसनीय,
श्री आनंद जाखोटिया
हिंदू जनजागृति समिति
मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक
संपर्क : 7021912805

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने