अंबेडकर नगर 8 फरवरी 2021। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त मतदान स्थलों पर बेहतर व्यवस्था बनाए जाने ,ESD सॉफ्टवेयर के माध्यम से अधिकारी /कर्मचारी का डाटा फीड किए जाने हेतु बैठक की गई।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि ESD सॉफ्टवेयर के माध्यम से अधिकारी /कर्मचारी का डाटा समय से फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों ,मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु संवेदनशीलता की जांच पूर्व से कर मतदान स्थलों पर बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया ।मतदाता सूची के संबंध में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची परिवर्धन/ संशोधन/ विलोपन की कार्यवाही तहसीलदार मौके पर जाकर केंद्रों का निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। पंचायत चुनाव हेतु जनपद में कुल 902 ग्राम पंचायत ,944 मतदान केंद्र, इन केंद्रों के कुल 2754 मतदान स्थल बनाए गए हैं।इन समस्त मतदान स्थलों का तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर सभी तैयारियां पूर्व से सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें।
      इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 1/1 /2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नियमावलीयों के पुनरीक्षण के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारी /निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नए मतदाता बनाए जाने हेतु जिन बूथों पर 10 से कम फॉर्म प्राप्त हैं। उन्हें चिन्हित कर अधिक फॉर्म भरवाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त तहसीलों के 40 -40 बूथों का बीएलओ के माध्यम से EP रेशियो, जेंडर रेसियो एवं age कोहार्ट की जनगणना कराकर रिपोर्ट प्रेषित करे। इस दौरान मौके पर समस्त उपजिलाधिकारी ,अपर उपजिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने