NCR News: मंगोलपुरी इलाके मेें रिंकू शर्मा (24) हत्या मामले में क्राइम ब्रांच भी एक्शन में गई है। पुलिस ने मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई CCTV कैमरे की फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीन मोहम्मद, दिलशान, फैयाज फैजान शामिल है। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले स्थानीय पुलिस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है।पुलिस के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले मंगोलपुरी क्षेत्र में रिंकू शर्मा नाम के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घर के पास रिंकू दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था, जहां उसका झगड़ा हो गया। इसके बाद लोगों की भीड़ ने उसके घर पहुंच इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से कहा गया था कि हत्या इसलिए हुई क्योंकि वह इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाता था। पिछले साल उसने राम मंदिर बनने की खुशी में श्रीराम की रैली निकाली थी, तब भी आरोपी पक्ष के लोगों ने ऐतराज जताया था। हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या के पीछे रंजिश का एंगल सामने आया था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें हमला कर रहे चार आरोपियों की पहचान की गई। चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए। वारदात में चार नामों का खुलासा होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पास मौजूद वीडियो क्लीप में आरोपी रिंकू के ऊपर हमला करते नजर आए। बहरहाल, अब क्राइम ब्रांच इनसे आगे की पूछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास करने में लगी है।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने