*शिक्षामित्रों ने भाजपा के नानपारा विधायक प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को सौंपा ज्ञापन*
नानपारा=बहराइच आज दिनांक 2 फरवरी सन 2021 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा के प्रेणा से जिला प्रवक्ता अनवारुल रहमान खान के निर्देशानुसार बलहा ब्लाक की कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद एवं जिला महामंत्री राहुल पांडे के अगुवाई में नानपारा विधानसभा से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के पति एवं प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप बर्मा को शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की तीन सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संकल्प पत्र में 3 महीने में शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान की बात कही गई थी लेकिन प्रदेश में बीजेपी के सरकार बने 4 वर्ष हो चुके हैं लेकिन शिक्षामित्रों से जो वादा किया गया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण प्रदेश में अब तक लगभग 3000 शिक्षामित्र अपनी जान गवा चुके हैं ज्ञापन तैयार करवाने में जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव का अहम सहयोग रहा है इस अवसर पर रिजवान अहमद, राहुल पाण्डेय, प्रीति,अनिल कमार, मोहम्मद रफी ,प्रमोद मौर्या ,विद्याराम यादव ,ओम प्रकाश ,अवधेश विश्वकर्मा, मुजीब अहमद, श्यामू ,दिलीप कुमार जायसवाल, पेशकार सोनकर, संतोष सिंह, ओम प्रकाश ,राजेश प्रजापति आदि सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
बहराईच ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know