स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंकिंग के लिए शहर को ‘गार्बेज फ्री बनाने की तैयारी चल रही है। इस क्रम में कूड़ा गाड़ियों में अलार्म सिस्टम से युक्त वजन मशीन लगाई जाएगी। इससे गाड़ियों पर कूड़ा की ओवरलोडिंग रूकेगी। करसड़ा प्लांट ले जाते वक्त जगह-जगह कूड़ा बिखरने की शिकायतें दूर होंगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना की शुरुआत वरुणापार के चार वार्डों से होगी। ‘गार्बेज फ्री सिटी के लिए किए जाने वाले उपायों के सर्वे के लिए एक टीम इसी माह के अंत तक आएगी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि कूड़ा गाड़ियों में लगे उपकरण एक सॉफ्टवेयर से जुड़े रहेंगे। कूड़ा गाड़ी पर कचरे का वजन ज्यादा होते ही अलार्म बजेगा और आसपास मौजूद गाड़ियों तक संदेश चला जाएगा। संदेश मिलते ही खाली कूड़ा गाड़ियां मौके पर पहुंच जाएंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने