* चित्रकूट ब्यूरो वाममोर्चा के केन्द्रीय आवाहन पर बुधवार को सीपीआई के जिला सचिव का.अमित यादव व सीपीएम के बुन्देलखण्ड प्रभारी का.रूद्र प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में वामपंथी कार्यकर्ताओं का हुजूम नारेबाजी करते हुए कचेहरी होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे और का.शिवपूजन की अध्यक्षता में सभा किए । का.अमित यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार परोक्ष - अपरोक्ष रूप से कार्पोरेट्स और बड़े धनपतियों की तिजोरियाँ भरने के उद्देश्य से गरीबों और आम जनता की जेबे खाली कर रही है । अतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस के दामों में हर दिन असहनीय वृद्धि की जा रही है । वाहनों और ईधन पर कई किस्म के और भारी टैक्स लगाए जाने के बावजूद उसी टैक्स के धन से निर्मित मार्गों पर भारी टोल टैक्स लगाया जा रहा है । यात्री ट्रेने बंद पड़ी हैं और स्पेशल ट्रेनों में सभी छूटें समाप्त कर दी गई हैं । इससे यात्रा करना कठिन से कठिन हो गया है और महंगाई ने जबर्दस्त छलांग लगायी है । लोगों का जीवन दूभर हो गया है । रहा सहा देवाला यूपी का बजट निकाल देगा । का.रूद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता की लूट के मामले में अंग्रेजी हुकूमत को बहुत पीछे छोड़ दिया है । वाममोर्चा इस लूट का निरंतर विरोध कर रहे हैं और जिला कमेटियों ने अपनी पहल पर आदोलन किए हैं । विरोध करने पर राज्य सरकार दमन का सहारा ले रही है । अतएव अब पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी और कमरतोड महंगाई के खिलाफ वाममोर्चा आज गूल्यवृद्धि और दमन विरोधी दिवस आयोजित कर रही है । लाखों किसान तीनों काले कानूनों को रद्द कराने हेतु डटे हैं लेकिन गूगी बहरी सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में बहानेबाजी कर जनता को भ्रमित कर कारपोरेट घरानों के फायदे की बात कहती है । का.विनोद पाल ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा का स्तर गिराने के लिए शिक्षा बजट को लगातार कम करती जा रही है । का.रविकरन ने कहा कि मोदी योगी सरकार की नीतिया पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगारी की ओर अग्रसर कर रही है । प्रदर्शन व सभा के बाद महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कर्वी को सौंपा गया । प्रदर्शन व ज्ञापन में का.सुरेन्द्र सिंह , का.संदीप पाण्डेय , का.हनुमान , का.प्रद्युम्न कुमार , का.रामू यादव , राजेश , का.रणधीर , का.अजय कुमार सिंह , का.रामस्वरूप , शिवदास , रामसिह आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने