औरैया // जिलाधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें पात्र लाभार्थी को पाँच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है इसके लिए लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है शासन ने शत-प्रतिशत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाए जाने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है इसी के मद्देनजर औरैया नगर के समस्त वार्डों में विशेष गोल्डन कार्ड अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लाभार्थी परिवारों के अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उन परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए पाँच फरवरी तक विशेष अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर बनाए जाएंगेबताया कि कुल 24 वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविर के आयोजन में नगर पालिका , बाल कल्याण विभाग और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर घर इसकी सूचना भी दी जा रही है आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ज्योतींद्र मिश्रा ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 91 हजार गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं बताया कि ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य का गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, वह शिविर के माध्यम से अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें। साथ ही अगर सूची में नाम नहीं है तो शिविर में उपलब्ध सूची में वह अपना नाम देख सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने