*देश की सेवा के लिए तत्पर रहना कैडेट का प्रमुख कार्य*
जमुनहा (श्रावस्ती)। इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र के दो विद्यालयों के छात्रों का एनसीसी कैडेट के रूप में चयन किया गया है। जिनका बुधवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इसकी शुरुआत परेड से हुई।
जमुनहा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज पटना वीरगंज व लार्ड कृषणा पब्लिक इंटर कॉलेज वीरगंज का इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र के एनसीसी कैडेटों के लिए चयनित किया गया है। इन दोनों विद्यालयों के 50-50 एनसीसी कैडेटों को लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत परेड से हुई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री के विशेष योजना के तहत बॉर्डर एरिया में शुरू किया गया है। चयनित कैडेटों को सप्ताह में दो दिन प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know