*पन्ना धाकड़ ने डिघोंरा  एकादश को हराकर फाइनल मैच  में बनाई जगह* 
*भाजपा नेत्री अमिता बागरी द्वारा करवाया जा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट*
 *कई हजारों की संख्या में उमड़ती  है भीड़*
गुनौर -जी हा पन्ना जिले के  गुनौर विधानसभा मुख्यालय के गुनौर हायर सेकेंडरी स्कूल   खेल मैदान में 27 जनवरी  दिन बुधवार से  पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया था।आज के मुख्य अतिथि रहे सचिन चौधरी एवं उनके साथ आए हुए साथी द्वारा  भारत माता एवं पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर फूल अर्पित कर, खिलाड़ियों से परिचय लेकर आज के मैच का शुभारंभ किया। खेले गए रोमांचक मैच में पन्ना  टीम  ने निर्धारित  20 ऑवरों में 224 रन बनकर आलआउट हो गई, जवाबी पारी खेलने उतरी डिघोंरा  टीम के खिलाड़ीओ ने 195  रन बनाकर ऑल आउट हो गई और  फाइनल मैच से हो गई बाहर  मैच मे जगह बनाई  पन्ना धाकड़ टीम ने और आज पूरे मैच की होती रही बुंदेली भाषा में कमेंट्री और  आनंद उठाते रहे मैच के दर्शक बुंदेली भाषा में कमेंट्री सचिन चौधरी,  लोकेंद्र सिंह और सनी राजा के द्वारा की जा रही थी भाजपा नेत्री अमिता बागरी ने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे बस निखारने की जरुरत है। युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेल में ध्यान दें। खेल में भी करियर बनाया जा सकता है। खेल कूद से मानसिक-शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें, हारने वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जायगी ।वहीं आज का मैन ऑफ द मैच रूबल  को दिया गया जिन्होंने 88 रन की पारी खेली  गुनौर के इस  मैदान मे  कई वर्षों से युवाओं के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है  लगातार दिन-प्रतिदिन क्रिकेट प्रेमियों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है सोनू पाठक,  राजेंद्र चौबे,  आशु राजा, अजय राजा,  रितेश जैन, सतीश मिश्रा, कौशल दुबे, जीतेन्द्र रजक, अटल महाराज, चक्रेश जैन, गौरी राजा सरपंच बरसौभा ,कल्ले रैकवार  मौजूद थे।

हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने