विंध्याचल। कंतित शरीफ का सालाना उर्स बृहस्पतिवार भोर में कसेरा परिवार की ओर से पहली चादर चढ़ाने के बाद से शुरू हो गया। मेले में पूर्वांचल व विभिन्न प्रांतों से आए जायरीन ने अकीदत के साथ दरगाह पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी।
दरगाह पर दिन भर चादर चढ़ाने व मन्नतें मांगने वालों का तांता लगा रहा। मान्यता है कि कंतित शरीफ में झोली फैलाने वालों की मुरादें अवश्य पूरी होती हैं। ख्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के पहले दिन हुजूम उमड़ पड़ा। महिला-पुरुष, वृद्ध एवं बच्चे सभी कंतित शरीफ के मजार पर मत्था टेकने के लिए कतार में लगे रहे। कंतित शरीफ के मजार पर जायरीन की तरफ से चादरपोशी व गुलपोशी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। अपनी मन्नतें और मुरादें लेकर कंतित शरीफ के दर पर पहुंचे जायरीन ने अकीदत के साथ दुआएं मांगी। मेला क्षेत्र में लगी दुकानों पर महिला, पुरुष व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। कंतित शरीफ के सालाना उर्स रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से की गई आकर्षक सजावट दूर से ही देखते बन रही थी। मेले के पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व प्रभारी एसपी संजय कुमार वर्मा ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने नगर पालिका व बिजली विभाग मुस्तैद रहने के निर्देश दिए ताकि आने वाले जायरीनों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। 24 घंटे मेला क्षेत्र की सफाई किए जाने, जगह-जगह डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार जय हिंद, नगर पालिका ईओ बिजली विभाग एक्सईएन तथा कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने