जालौन
किसान सयुंक्त मोर्चा ने मनाया पगड़ी दिवस
उरई किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर आज किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा पगड़ी दिवस मनाया गया मोर्चा के संयोजक काम देश कैलाश पाठक शिक्षक नेता  गिरेंद्र सिंह प्रदेश सचिव  समाजवादी पार्टी प्रदीप दीक्षित ने बताया कि आज शहीद ए आजम भगत सिंह के चाचा शहीद अजीत सिंह की पुण्यतिथि है इसी पगड़ी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता महाबली विनोद वर्मा जीवन बाल्मिक प्र स पा नेत्री  रश्मि पाल आप नेत्री  श्रद्धा चौरसिया ने बताया कि शहीद अजीत सिंह का देश निकाला हो गया था और वह 36 साल तक भूमिगत रहकर आंदोलन चलाते रहे इस अवसर पर कामरेड कैलाश पाठक को पगड़ी पहनाई गई इस अवसर पर विनय पाठक कुलदीप चतुर्वेदी देवेश चौरसिया गोलू आलोक कृपाल सिंह कुंवर सिंह संतोष शुक्ला बल्लू त्रिपाठी आदित्य शुक्ला सहित तमाम साथी मौजूद रहे
 मोर्चा प्रवक्ता प्रदीप दीक्षित ने बताया कि कल दिनांक 24 फरवरी को किसानों पर किए गए पुलिस दमन के विरोध में मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा सभी साथी 12:00 बजे तक   कलेक्ट्रेट पहुंचे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने