हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
जिलाधिकारी अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा बैठक
पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में मतदान केन्द्र/स्थलों को असंवेदनशील, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस श्रणियों के गठन किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु नामित नोडल अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाहन व उनका पालन प्राथमिकता के आधार करने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अधिकारी प्रारम्भिक तैयारियों से सम्बन्धित अपनी रिर्पोट तैयार कर उप जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्मिको की नियुक्ति सम्बन्धी समस्त डाटा पूर्ण कर लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि रूटचार्ट तैयार समय भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुये सेक्टर निर्धारित किये जाये जिससे आवागमन की सुविधा सुलभ हो सके। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि साफ नियत व ईमानदारी के साथ कार्य करें जिससे चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची को अच्छी तरह से मिलान करने व इस सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतोें का प्राथमिकता के आधार निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व सीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बैठकों का आयोजन करने के साथ साथ मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये असंवेदनशील, संवेदनशील, अतिसंवेदनशी एवं अति संवेदनशील मतदेय स्थलों का चिन्हाकंन कर सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा विगत वर्षो चुनाव के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित हुई हो तो उस पर विशेष दिया जाये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सीओ, जिला विकास अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know