✒️ *कालपी कालेज कालपी के छात्र-छात्रायें रही यातायात सप्ताह की प्रतियोगिता में अब्बल*                                                      

✒️ *विधालय प्रबन्धक व पूर्व विधायक डा०अरूण मैहरोत्रा ने बच्चों को किया सम्मानित*     

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️ 

*कालपी-कालपी कालेज कालपी के छात्र व छात्राओं द्वारा गत दिवस जिला मुख्यालय में आयोजित यातायात प्रतियोगिता में भाग लेने गये आधा दर्जन से अधिक बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन पर आज महाविद्यालय के प्रांगण में प्रबन्धक पूर्व विधायक डा०अरूण मैहरोत्रा द्वारा बच्चों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह तथा नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।*                                                
*कालपी महाविद्यालय कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक डा०अरूण मैहरोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय उरई में भाग लेने वाले बच्चों ने जिस प्रकार से अपना प्रर्दशन कर विधालय का नाम रोशन किया।उससे विधालय के प्रबन्धतंत्र व विधालय के स्टाफ को बहुत प्रसन्नता होती है।आप लोग प्रगति के पथ पर चले यही हम लोगों के लिए गर्व की बात है।विधालय के लिये बहुत ही अच्छा वर्ष है।विधालय अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरा कर रहा है।इस अवसर पर बहुत ही जल्द एक बृहद रजत जयंती वर्ष मनाया जायेगा।जिसमें प्रतिभावान बच्चें सम्मानित होगे।विधालय प्राचार्या डा०सुधा गुप्ता ने कहाकि प्रबन्धतंत्र के कुशल निर्देशन में बच्चें नये आयाम छू रहे है यह गर्व की बात है तथा कोविड के बाद विधालय का शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।इस दौरान यातायात प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संजीव कुमार पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पाने तथा निबन्ध प्रतियोगिता में रोशनी यादव तृतीय स्थान व रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मी यादव,अरबिया, इकरा को सांत्वना पुरस्कार तथा लघु कहानी प्रतियोगिता में शिवांगी यादव,जानवी निगम,लक्ष्मी आदि के उत्कृष्ट प्रर्दशन पर बच्चों को विधालय प्रबन्धक डा०अरूण मैहरोत्रा द्वारा प्रमाणपत्र,स्मृतिचिन्ह व नकद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान पूर्व प्राचार्य डा०एम०सिंह,डा०मधुप्रभा तिवारी,डा०नीलमा नीगम,अरूणेश बाजपेयी,डा०सन्तोष पाण्डेय, डा०सोम सिंह,विनीत चतुर्वेदी,आसिफ खान,कीर्ति पुरवार,डा०राधारानी,आरती पाण्डेय,लक्ष्मी ओझा,बृजेन्द्र सिंह,डा०सी०बी०सिंह,विवेक निगम,आनन्द चौधरी,हरपाल विश्वकर्मा,सुरजीत सिंह,राधेश्याम यादव,संजय सिंह,पप्पू, बब्लू आदि बडी़ सख्यां में विधालय के छात्र-छात्रायें मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन डा०डी०पी०सिंह द्वारा किया गया।*

✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने