++डॉ०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
*अयोध्या*
रात्रि दस बजे चौकी इंचार्ज शाहगंज उ0नि0 जय किशोर अवस्थी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे, कि एक साइकिल खड़ी नजर आयी, तो आस पास देखा गया तो एक लड़का पैरा(भूसी में) ड़रकर छुपा हुआ बैठा था, सहमा हुआ मिला उसको अपने पास बुला कर गाड़ी में लेकर चौकी शाहगंज ले जाया गया जंहा उस किशोर को खाना खिलाने के बाद उसके घर का मोबाईल नम्बर पूछा गया लेकिन बता नहीं पाया, बताया कि साइकिल का पैडल टूट गया है, रास्ता भटक गया था, सिर्फ गाँव का नाम बताया, जिसके आधार पर पीआरवी रौनाही से सम्पर्क कर बताये गये गाँव में पता कराया गया , काफी खोजबीन के बाद पीआरवी द्वारा किशोर मोहित पुत्र सुखलाल उम्र 15 वर्ष निवासी पिलखावा थाना रोनाही अयोध्या की माँ से चौकी इंचार्ज उ0नि0 जय किशोर अवस्थी की बात कराई गई, लगभग रात बारह बजे बच्चे की माँ, भाई और परिवार के लोगो को किशोर को सुपुर्द किया गया। परिवार वालो ने बताया कि थोड़ा कम बुद्धि का है बहन के यहां जाने को बता कर घर से निकला था रास्ता भूल गया घर परिवार वाले अपने लड़के को पाकर बहुत ही खुश हुए और पुलिस की सहृदय धन्यवाद दिया।
*उ0नि0 जय किशोर अवस्थी*
का0- हे0 का0 उमेश सिंह
का0 पवन त्रिपाठी
का0 शैलेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know