*वापस लिए जाएं तीनों कृषि कानून*


बलरामपुर। केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को किसान यूनियन के नेताओं तथा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर तीनों कृषि कानूनों पर विरोध जताया। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कृषि कानून वापस लेने की मांग की।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हृदय राम वर्मा, राधेश्याम, विजय यादव, राजू पाठक व तिलकराम साहू आदि ने कहा है कि एमएसपी कानून बनाया जाए। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किसान आयोग का गठन हो। गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। किसान हित को देखते हुए डीजल का दाम 43 रुपये लीटर तथा गेहूं का दाम 35 रुपये किलोग्राम किया जाए। सभी लोगों ने नारेबाजी कर कृषि कानून वापस लेने की मांग राष्ट्रपति से की है।


बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने