तहसील ब्यूरो अजीत कुमार की रिपोर्ट
जलालपुर अम्बेडकर नगर । निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के सहयोग से जनकल्याणार्थ हेतु अयोध्या फेको सेंटर नेत्र हॉस्पिटल के द्वारा सुल्तनिया का हाता वाजिदपुर में 15/02/2021 को लगाया जा रहा है । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का आंख का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा । अयोध्या तक आना जाना , आवास भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि नि:शुल्क नेत्र शिविर आप सभी सम्मानित साथियों से निवेदन है कि वे ये सूचना सब को दे ,जिस किसी को आंखों की समस्या हो वो अपने आँखों की जाँच निःशुल्क करा सकते है और इस शिविर का लाभ उठायें ।मरीज अपने साथ आधार कार्ड अथवा अथवा मतदाता पहचान पत्र लाये एवं मरीज अपने साथ मोबाइल नम्बर अवश्य लाएं । शिविर में गरीब मरीजों को आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि जांच भी कराया जाएगा । जानकारी संबंधित सहायता नंबर मो .7235022000, 9415408423,9452188751,9792018282,9918912705,8112931792,9454200057 पे संपर्क करें ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know