मासिक संकुल बैठक हुई संपन्न*
 शिक्षा क्षेत्र तजवापुर के अंतर्गत हर माह की तरह होने वाली शिक्षक संकुल की मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय चौखड़िया, न्याय पंचायत तारापुर खुर्द, शिक्षा क्षेत्र - तेज़वा पुर, बहराइच में सम्पन्न हुई। 
आज एक दिवसीय मासिक बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा तथा जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय और कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक जी, रहे। ए0आर0 पी0 डा0 नंद कुमार शुक्ला,सगीर अहमद सिद्दीकी, अनूप कुमार मिश्र, मोहम्मद हलीम हीरेंद्र रमन ने मिशन प्रेरणा के सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।
सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी के ऊपर माल्यापर्ण किया श्री विजय कुमार उपाध्याय जी द्वारा किया गया। संचालक घनश्याम अवस्थी ने अपने ज़ुबानी "सभी समस्याओं का हल,शिक्षा देगा बेहतर कल" कहकर संबोधित करते हुये सभी को दिशा देने का प्रयास किया। सभी शिक्षकों द्वारा तीनों मॉड्यूल आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका ,शिक्षण अधिगम सामग्री पर चर्चा परिचर्चा किया गया।  ततपश्चात कार्यक्रम को विस्तार रुप देते हुए सभी शिक्षको ने अपने- अपने दिए गए प्रकरण पर प्रदर्शन संक्षिप्त रूप में दिया।
 ऐसे ही लगातार संकुल के सभी विद्यालयों के सभी अध्यापकों द्वारा अपने प्रकरण पर प्रस्तुत किया। जिससे अपना प्रेरक ब्लाक प्रेरक जिला तथा प्रेरक प्रदेश बनाया का सके।
यह सभी कार्यक्रम का उद्घोषक, मंच संचालक प्रदीप त्रिवेदी और जुबेर अहमद अंसारी ने किया।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने