नईं जिलाधिकारी के रूप में प्रियंका निरंजन ने संभाला चार्ज
उरई (जालौन)भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद जालौन के जिलाधिकारी के रूप में आज कोषागार में जाकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा जो भी योजनाये संचालित की जा रही है उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जिससे लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने बताया कि इसके पूर्व मुजफ्फर नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मिर्जापुर में मुख्य विकास अधिकारी तथा शासन में विशेष सचिव सिंचाई जल संसाधन एवं परती भूमि विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रहते हुये अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निवर्हन किया। उन्होने कहा कि आम जनता की जो भी समस्यायें आये उसे गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारित किये जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की बिलम्बता नही होनी चाहिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पटल सहायकों से भी जानकारी की तदोपरान्त उन्होने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रशासन देना, विकास की गति को तेज करना तथा आम जनता की कठिनाईयों के निराकरण के लिये संवेदनशील प्रशासन लेना तथा साथ ही शासन की योजनाओं को लागू करना हमारी प्राथमिकता होगी। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रह।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने