अम्बेडकरनगर
भारत सरकार का बजट पेश होते ही बजट के बारे मे जनता के मध्य पहुँचने मे लगीं। यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने इसे देश को आगे लेकर जाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। अम्बेडकरनगर के सर्किट हाउस मे प्रेस वार्ता के लिए पहुंचे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकार के बजट को चहुमुखी विकास का पूरक बताते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह बजट देश को आगे लेकर जाने वाला बजट है।महामारी के बीच इस साल के पेश किए संकट मोचक बजट स्वास्थ्य और विनिवेश के लिए बंपर एलान किया गया है। वहीं इस बजट में नौकरीपेशा के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। वैश्विक महामारी के दौर उन बुजुर्गों जिनकी उम्र 75 साल या उससे ज्यादा है, उनको इनकम टैक्स फाइल करने से राहत दी गई है।वैश्विक महामारी के दौरान इस बात की उम्मीद जा रही थी कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मोदी सरकार की ओर कुछ ना कुछ खास मिलेगा। मोदी सरकार ने कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है और एक खास स्कीम भी चलाई है। मोदी सरकार ने बजट के जरिए आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का तोहफा देश के लोगों के दिया।स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए बजट को 137 फीसद तक बढ़ाया गया है। गांवों की असीम संभावना को देखते हुए उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर बढ़ते हुए किसानों को डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का बजट में प्रावधान है।यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है। केंद्रीय मंत्री ने बजट में स्वास्थ्य एवं खुशहाली, आकांक्षी भारत के समावेशी विकास, मानव पूंजी को फिर से ऊर्जावान बनाने, नवाचार और अनुसंधान तथा न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन से जुड़े प्रावधानों की विशेष तौर पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि बजट योजनाबद्ध संकल्पों का दस्तावेज है। इसमें गांव, गरीब, किसान, महिला सशक्तीकरण, युवा, बुजुर्ग, कारोबारी सभी शामिल हैं। बजट में बुनियादी ढांचे पर जोर दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने