-----------------------------------गैसडी बलरामपुर
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा ने बैठक के दौरान मदन लाल जायसवाल को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है । भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला प्रभारी शियाराम विश्वकर्मा के मौजूदगी मे प्रमाण पत्र जारी किया। इस अवसर पर मदन लाल जायसवाल ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई प्रदेश स्तर तक लड़ा जायेगा किसानों की समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा गन्ना का रेट बढाये जाने , खेत मे खड़े गन्ने सूख जाने की मुवावजा दिलाये जाने , किसानो की तैयार फसल की खरीद सीधे सरकारी स्तरों से कराई जाय अन्य मुद्दों पर आज आन्दोलन की जरुरत है, किसानो की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार हैं ।
जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर किसानो ने खुशी जाहिर की इस अवसर पर अरविंद कुमार तिवारी, आस मोहम्मद ,रियाज अहमद, राम बहादुर, हरीराम, रीतादेवी, यशोदा देवी, सूरसती, सत्य भामा, राजित राम, उर्मिला देवी, तारा देवी, धर्म राज उर्मिला देवी, समेत सैकड़ों किसान उपस्थिति रहे।
गैसड़ी बलरामपुर
राजेश श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know