अनलॉक में बलिया में 70 लाख रुपये की भूमि रजिस्ट्री कराने वाले लिपिक को मध्य प्रदेश से चोरी किये गए 24 वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने के आरोप मे निलंबित किया जा चुका है। उस वक्त लिपिक की पोस्टिंग गाजीपुर परिवहन कार्यालय में थी। अक्तूबर 2020 में उस पर कार्रवाई की गई थी। वर्तमान में वह मुख्यालय से संबद्ध है।शिकायतकर्ता और पूर्वांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपित लिपिक की संपत्ति का पूरा ब्योरा आयकर महानिदेशक को भेजा है। एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी, बिलेंस विभाग के डीजीपी, वाराणसी के मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी को भी भेजा है। शिकायतकर्ता ने चार कर्मचारियों की बेनामी संपत्ति के बारे में शासन और आयकर विभाग को 2019 में अवगत करा दिया था। निलंबित पांचवें लिपिक की बेनामी संपत्ति का ब्योरा 22 दिसंबर 2020 को भेजा है। आयकर महानिदेशक को भेज पत्र में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने का उल्लेख किया गया है। पत्र में बताया कि उसका कैंट स्थित विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में दो बिस्सा में आलीशान मकान है। कीमत लगभग छह करोड़ होगी। बलिया के हरपु गांव में दो बीघा जमीन (एक करोड़), गाजीपुर में एक बीघा जमीन (दो करोड़) तथा वाराणसी में दो प्लाट पत्नी के नाम खरीद रखे हैं। लिपिक खुद महंगी कार से चलता है। लिपिक ने यह गाड़ी गाजीपुर में रहने वाले अपने किसी रश्तिेदार के नाम से खरीदी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने