अस्पताल परिसर की दुकानों से वसूली की गई बकाया राशि
गक्त दिवस रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए थे निर्देश
धार/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के द्वारा गक्त दिवस जिला अस्पताल में आयोजित हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे, कि परिसर में संचालित हो रही दुकानों में जिन दुकानदारों ने अभी तक अनुबंध की राशि जमा नहीं की है, उनकी दुकानों को सील करने की कार्यवाही कर इसकी निलामी कर अन्य को दी जाए। साथ ही अन्य दुकानदारों जिनकी राशि बकाया है, उन्हे लेटर देकर 15 दिन में राशि जमा करने के लिए कहा जाए। इसके बाद भी दुकानदरों द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो उनकी दुकानों को भी सील करने की कार्यवाही की जाए। इसके तारतम्य में आज सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. अनुसूईया गवली द्वारा दल गठित कर दुकानदारो से वसुली के लिए भेजा गया। उक्त दल द्वारा रोगी कल्याण समिति की 26 दुकानो का किराया समय पर जमा न करने के कारण अधिकांश दुकानों का किराया बकाया होने से सभी दुकानदारो को सुचना-पत्र जारी किया गया। दल द्वारा प्रत्येक दुकानदारों से बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया, जिसमे तीन दुकानदारो द्वारा 42 हजार 550 रुपए तत्काल जमा करवाये गये तथा अन्य दुकानदारो द्वारा कुछ समय चाहा गया। जिस पर उन्हें समय दिया गया साथ ही उन्हें समय सीमा में बकाया राशि जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया ओर समय सीमा में राशि जमा नही करने पर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
गठित दल में डॉ. सजंय जोशी, डॉ. मुकुद बर्मन, डॉ. सजंय भण्डारी, तारा यादव, निर्मल वैष्णव, शबदरूउदीन शेख, सुरक्षा कर्मी आदि है।
गक्त दिवस रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए थे निर्देश
धार/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के द्वारा गक्त दिवस जिला अस्पताल में आयोजित हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे, कि परिसर में संचालित हो रही दुकानों में जिन दुकानदारों ने अभी तक अनुबंध की राशि जमा नहीं की है, उनकी दुकानों को सील करने की कार्यवाही कर इसकी निलामी कर अन्य को दी जाए। साथ ही अन्य दुकानदारों जिनकी राशि बकाया है, उन्हे लेटर देकर 15 दिन में राशि जमा करने के लिए कहा जाए। इसके बाद भी दुकानदरों द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो उनकी दुकानों को भी सील करने की कार्यवाही की जाए। इसके तारतम्य में आज सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. अनुसूईया गवली द्वारा दल गठित कर दुकानदारो से वसुली के लिए भेजा गया। उक्त दल द्वारा रोगी कल्याण समिति की 26 दुकानो का किराया समय पर जमा न करने के कारण अधिकांश दुकानों का किराया बकाया होने से सभी दुकानदारो को सुचना-पत्र जारी किया गया। दल द्वारा प्रत्येक दुकानदारों से बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया, जिसमे तीन दुकानदारो द्वारा 42 हजार 550 रुपए तत्काल जमा करवाये गये तथा अन्य दुकानदारो द्वारा कुछ समय चाहा गया। जिस पर उन्हें समय दिया गया साथ ही उन्हें समय सीमा में बकाया राशि जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया ओर समय सीमा में राशि जमा नही करने पर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
गठित दल में डॉ. सजंय जोशी, डॉ. मुकुद बर्मन, डॉ. सजंय भण्डारी, तारा यादव, निर्मल वैष्णव, शबदरूउदीन शेख, सुरक्षा कर्मी आदि है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know