गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 11 फरवरी 2021।  गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मिट्टी के लिए इलाके की जमीनों को गड्ढों में तब्दील करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मिट्टी कम पड़ रही है तो सरयू की तलहटी को भी खोखला कर भविष्य के लिए खतरनाक स्थिति पैदा की जा रही है। कार्यदायी संस्था की मनमानी के बीच अधिकारियों की चुप्पी से अब सरकारी स्कूल गड्ढों के बीच टीलों पर नजर आ रहे हैं, वहीं पायका योजना के तहत विकसित किए गए खेल मैदान को भी पूरी तरह गड्ढे में तब्दील कर दिया।
निर्माण में प्रयुक्त हो रही मिट्टी
आलापुर तहसील के कम्हरिया घाट, पदुमपुर आदि स्थानों से गुजर रहे गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे की पटाई के लिए टंडवा जलाल में खेत-खलिहान, बाग-बगीचों सहित विद्यालय की जमीन पर खोदाई से बने गड्ढों की स्याह तस्वीर जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। कार्यदायी संस्था की मनमानी पर अंकुश लगाने के बजाय जिम्मेदार अधिकारी खामोशी ओढ़े हुए हैं। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पोकलैंड मशीन से मनमानी खनन जारी है। पदुमपुर नसीरुद्दीनपुर पट्टी में जमीनों को खोखला कर यहां स्थित प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ पांच से सात फीट गड्ढे बना दिए गए। सिर्फ नौनिहालों व शिक्षकों के आने-जाने भर के लिए रास्ते बचे हैं। बरसात में इन गड्ढों में जलभराव से विद्यालय भवन के वजूद पर भी संकट की स्थिति रहेगी, वहीं आवागमन के दौरान नौनिहालों को भी खतरों के बीच से गुजरना पड़ेगा। मदरसा रहीमिया नूरुउल उलूम के सामने की भूमि भी गड्ढे में बदली जा रही है। इसी के निकट चोरमरा कमालपुर पंचायत भवन तथा इसी से लगे एएनएम सेंटर व सरस हॉट भवन के आसपास भी खोदाई कर तालाब बना दिया गया। मनमानी का आलम यह है कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त पायका योजना के तहत विकसित 15 बिस्वे के खेल मैदान का अस्तित्व ही खत्म कर दिया गया। अब यहां हर कदम पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इससे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने का सपना चकनाचूर हो गया। इलाके की इन जमीनों को खोखला करने के बाद भी कार्यदायी संस्था को मिट्टी कम पड़ रही है। इसके लिए खनन माफिया का सहारा लेकर मांझा कम्हरिया में सरयू/घाघरा नदी से मिट्टी के नाम पर सफेद रेत का खनन कराकर नदी की तलहटी को खोखला किया जा रहा है। इससे भविष्य में भयंकर कटान का खतरा भी हो सकता है। जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप यादव ने बताया कि जांच कराई जाएगी। खेल मैदान के साथ खिलवाड़ किया गया है तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने