*साइबर सेल जनपद अयोध्या ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर बताकर गुमराह कर ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 29997 रूपये वापस करायें।*
दिनांक 02.01.2021 को आवेदक श्री संजय कुमार सिन्हा, कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी,विकास भवन अयोध्या के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें आवेदक द्वारा स्वयं सहायता के लिए पीएनबी0 के क्रेडिट कार्ड टोलफ्री नंबर पर जानकारी की। कुछ देर पश्चात अज्ञात नंबर से काल आई एवं कालर द्वारा खुद को क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर बताकर आवेदक को गुमराह कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ओटीपी भेजा। जिसके पश्चात आवेदक से ओटीपी पूछकर आवेदक के खाते से 29997 रूपये काट लिये। आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र देने के पश्चात साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के साथ हुयी धोखाधड़ी का पूरा पैसा वापस कराया गया। आवेदक द्वारा साइबर क्राइम सेल का आभार व्यक्त किया गया।+++डा०ए०क०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know