*सन्त समागम के मध्य हनी बघेल ने की धर्म सेवा संगठन की स्थापना*
*प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान में किया धन संग्रह*
*मुस्लिम समाज से भी जन्मभूमि मंदिर निर्माण में मिला सहयोग*

*कुक्षी*  वसंत पंचमी के पावन दिवस सुरपुरी, धर्मपुरी नगर कुक्षी में क्षेत्र के पूज्य संतो के पावन सानिध्य में कुक्षी विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के संरक्षण में धर्म सेवा संगठन की स्थापना की गयी।
 धर्म सेवा संगठन की स्थापना, संगठन के ध्वजारोहण, अयोध्या में प्रभु श्री रामचन्द्रजी के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग अभियान  शुभारंभ कार्यक्रम प.पु. श्री श्री 1008 महंत श्री अयोध्यादास जी महाराज ( कोटेश्वर धाम), प.पु. श्री श्री 108 श्री बालकदास जी महाराज (हनुमान मंदिर कवड़ा), प.पु. श्री योगेश्वर जी महाराज (बालीपुर धाम), भागवताचार्य प. सुभाष जी शर्मा (दत्तीगांव), के सानिध्य में स्थानीय गणगौर पैलेस पर सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मंचासीन संतो द्वारा धर्म ध्वजा अहोरण कर किया गया।
समारोह का शुभारंभ सुसारी के सत्यनारायण सुंदर कांड मंडल द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया। मंचासीन संतो एव अतिथियो द्वारा भगवान श्री राम प्रभु एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन एवं आरती   की गयी।
 संतो का कुंकुम से पूजन कर तुलसी की माला से अभिनंदन विधायक श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने किया।
उपस्तिथ प्रबुद्धजनों को संतो ने अपने आशीर्वचन से उद्बोधित किया। बालीपुर धाम के श्री योगेश जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म ध्वजा लिए किए सदा परोपकार के कार्य किए जाने चाहिए।
सभा को संबोधित करते हुए धर्म सेवा संगठन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने कुक्षी निसरपुर, डही, डेहरी, एवं ग्रामीण अंचलों से पधारे प्रबुद्धजनों को संगठन स्थापना के उद्देश्य बताते हुए कहा कि संतो के सानिध्य, एव उनकी पावन निश्रा में स्थापित संगठन के उद्देश्य भी उतने ही पवित्र है जितना पवित्र ये मंच है ।संतो का आशीर्वाद हमे सदा मार्गदर्शन करता रहेगा। संगठन सर्वधर्म समभाव को दृष्टि रखकर कार्य करता रहेगा भारत विभिन्न धर्मों औऱ संस्कृति वाला राष्ट्र है सभी व्यक्तियों को धार्मिक स्वतंत्रता सिर्फ भारत वर्ष में है जो विश्व के किसी राष्ट्र में नही है। भगवान श्री राम के जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में निर्माण के भव्य स्वरूप के लिए जनसहयोग की अपील करते हुए मंच से कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण की इच्छा पूर्वजो की थी हमारा सौभाग्य है कि हमे इसका अवसर मिल रहा है। कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम सेआर्थिक सहयोग इस संगठन के माध्यम से एकत्र किया जाएगा।
संतो के सानिध्य में सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने धर्म सेवा संगठन के माध्यम से प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान में 1,11,111 रु, मुस्लिम समाज डही ने 21000 रु, महालक्ष्मी केला ग्रुप द्वारा 21000 रु ने भेंट किए।
इस अवसर पर मंचासीन संत श्री रामपुरी जी बड़केश्वर, श्री संजय पूरी जी बड़केश्वर, संत श्री नटवर गिरी जी कुक्षी, संत राजीव जी डोडवे उण्डली वाले, संत श्री परमेश्वर जी अतरसुम्बा वाले, संत श्री रामप्रिय त्यागी जी ने भी सानिध्य दिया। 
संचालन निसरपुर के प्रदीप पाटीदार ने किया। आभार प्रदर्शन राधेश्याम जिराती ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने