✒️ *कालपी कोतवाली का अपर पुलिस ने किया मुआयना*                              

✒️ *कोतवाली परिसर के अलावा महिला हैल्प डेक्स, मालखाना आदि का निरीक्षण*      

✒️ *अधिनिस्थों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश*     

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

*कालपी-अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली कालपी का मुआयना किया तथा आफिस, मालखाना व शस्त्रों का रख रखाव का अवलोकन किया तथा पकडी़ गयी वाइकों को भी देखा तथा निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।*
*सोमवार की दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश सिंह ने कोतवाली कालपी का मुआयना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह के साथ किया। जिसमें सबसे पहले अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रों,कम्प्यूटर कक्ष,महिला हेल्प डेक्स व भवन,बैरिक आदि का निरीक्षण किया तथा बिन्दुवार जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इसके बाद शस्त्रों को उपस्थित उपनिरीक्षकों से बिन्दुवार चलाने की जानकारी ली तथा बाहर ग्राउंड का भी निरीक्षण किया तथा पकडी़ गयी जो फील्ड में एक कोने में पडी़ वाइकों को देखा तथा उनके निस्तारण की बात कही।*
*इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुरील व उपनिरीक्षक कमल प्रताप सिंह,आलोक पाल,अशोक कुमार सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह,अमित प्रताप के अलावा सभी स्टाफ व जवान मौजूद रहे।*

✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने