गंधवानी पुलिस को मिली अतिमहत्वपूर्ण सफलता
थाना गंधवानी के तत्कालीन उपनिरीक्षक एम.टी. बैग एंव आर अशोक पर जानलेवा हमला कर शासकीय पिस्टल एंव रायफल लुटने वाले 40 हजार रुपये के कुख्यात ईनामी बदमाश यशवंत एंव महेश को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से लूटी गई शासकीय इन्सास रायफल, 9 MM पिस्टल, मोबाईल, दो मोटर साईकिले बरामद ।
1. घटना दिनांक 10.11.20 को थाना गंधवानी की रोड गस्त पार्टी रोड गस्त के दौरान ग्राम बलवारी मे मुख्य मार्ग पर खडे होकर शराब पी रहे आरोपीगण महेश, यशवन्त एंव उनके अन्य साथीयो ने पुलिस द्वारा टोके जाने पर सभी आरोपियो ने पुलिस गस्त पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला कर पुलिस गस्त पार्टी मे रहे उनि एम टी बैग, आर 1062 अशोक को गंभीर रुप से घायल कर शासकीय इन्सास रायफल व 9 MM पिस्टल लूट ली थी।
2. घटना के उपरान्त आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने के लिये गुजरात राज्य मे अज्ञात स्थान पर नाम बदलकर रह रहे थे, जो कि दो तीन दिन पहले ही अपने परिजनों से मिलने ग्राम पिपल्दा आकर पुन: गुजरात भाग जाने की तैयारी में थे, दोनो आरोपियों को मुखबिर सुचना पर बिल्दा ग्रीड के पास से घेराबंदी कर को गिरफ्तार किया।
3. आरोपी यशवन्त से आरक्षक अशोक का लुटा गया एम आई कम्पनी का मोबाईल, एक शासकीय 9 MM पिस्टल मय 10 राउण्ड व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल व आरोपी महेश से शासकीय इन्सास रायफल व घटना में प्रयुक्त पेशन प्रो मोटर साईकिल आरोपीयो द्वारा धारा 27 साक्ष्य विधान मैमोरेण्डम पर जप्त की गई।
4. श्रीमान उपमहानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 20,000 - 20,000 रुपये के ईनाम की उदघोषणा की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण - घटना दिनाक 10.11.20 रात्री 21.10 बजे उनि एम टी बैग हमरा अशोक चौहान के मय अधिग्रहित बोलेरो वाहन क्रमांक MP 09 FA 5973 जो पेट्रोलिंग मोबाईल क्रमांक 03 पर मय शासकीय आर्स 9 MM पिस्टल बट नम्बर 251 जिसमे 10 राउण्ड थे. आर. 1062 अशोक के पास इन्सास रायफल बट क्र. 121 मय 20 राउण्ड को लेकर रोड पेट्रोलिंग हेतु ग्राम बखतला से बिल्दरी जा रहे थे तो रास्ते मे बलवारी गांव मे तेजवंत राव की किराने की दुकान के पास स्थित हनुमान मन्दिर के पास जैसे ही पहुचें हमने देखा कि वहाँ बीच रोड पर 8 - 9 लोग खडे होकर बीयर पी रहे थे और जोर जोर से चिल्ला चोट कर हंगामा कर रहे थे. इन्हे बीच सड़क पर खडे होकर शराब पीने और हंगामा करने से मना किया तो वह लोग बोले कि तुम कोन होते हो हमको रोकने वाले उनके पास तीन मोटर सायकल खडी थी और एक ग्रे रंग की वेगेनार कार जिसका नम्बर MP 09 wc 8275 था,पास ही खडी थी और वहां रोड पर स्ट्रीट लाईट जल रही थी जिसकी रोशनी में मैने देखा पिपल्दा के रहने वाले महेश, विजय, यशवंत उर्फ यश, भारत कनेल, राजेश चौहान और उनके साथी बीच रोड पर खडे होकर हाथ मे बीयर की बाटल पकडे बीयर पी रहे थे, जैसे ही अशोक दाहिनी तरफ से हमारी बोलेरो गाडी से उतरा तो महेश और विजय ने आरक्षक अशोक की इन्सास रायफल छीनने लगे तो मै उनको चिल्लाते हुए गाडी से उतरा तो यशवंत ने मुझे दाहीनी कनपटी पर पत्थर मार दिया और भरत और राजेश मुझे पीछे से पत्थर मारते हुए मेरे उपर झुम गये और मेरी पिस्टल उन लोगो ने छीन ली और सभी लोग बोले कि इन पुलिस वालो को जान से खत्म कर देते है और सभी बदमाश मुझे और अशोक को जान से मारने कि नीयत से पत्थरो से मारपीट करने लगे जिससे मुझे सिर मे दाहीनी कनपट्टी पर, ठोडी पर और दोनो हाथो मे सीने मे. पीठ पर व पेट मे चोट आई और खून निकलने लगा और अशोक को बाँये तरफ कान के पीछे बीयर कि बाँटल से मारा और पत्थर से मारा जिससे उसके सिर से व कान से खून निकलने लगा व ड्रायवर सतपाल को भी पत्थरो से मारपीट करने लगे और हमारी बोलेरो के उपर सभी लोग पत्थर मारने लगे. मेरे सिर मे एंव कनपटी पर चोट लगने से और अशोक के सिर में चोट लगने से हम दोनो बेहोश जैसे होने लगे थे और वह सभी लोग हमारे हथियार और अशोक का MIY2 मोबाईल छीनकर पास मे खडी उनकी तीनो मोटर सायकल और ग्रे रंग कि वेगेनार कार जिसका नम्बर MP 09wc 8275 था उसमे बैठकर वहाँ से भाग गये। देहाती नालसी 0/20 धारा 332, 333, 353, 307, 395. 397 भादवि पर से असल अप क्र 434/20 धारा 332, 333, 353, 307, 395, 397 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उल्लेखनीय कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक धार द्वारा लगातार हत्या, लूट, डकैती, एंव महिला संबंधी अपराध के ज्ञात अज्ञात आरोपीयो की पतारसी कर गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने एंव हर स्थिति में आरोपीयो की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतू थाना प्रभारी गंधवानी को निर्देशित किया गया था, पुलिस अधीक्षक जिला धार एंव अतिरिक्त पुलिस जिला धार के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर के मार्गदर्शन थाना प्रभारी उनि नीरज बिरथरे द्वारा टीम गठित कर थाना गंधवानी के अपराध क्र अप क्र 434/20 धारा 332, 333.353. 307, 395. 397 भादवि के अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर दिनांक 26.02.20 को आरोपी महेश पिता भुवानसिंह जाति भील उम्र 26साल निवासी पिपल्दा, 2. यशवन्त उर्फ यश उर्फ गुड्डु पिता बिलाम जाति भील उम्र 25 साल निवासी पिपल्दा को मुखबीर एंव पुलिस सूचना पर बिल्दा ग्रीड से टीम बनाकर दबिश देकर धरदबोचा गया आरोपीयो के कब्जे से धारा 27 साक्ष्य विधान पर से घटना मे लूटी गई शासकीय इन्सास रायफल, शासकीय 9 MM पिस्टल, आर अशोक का MI कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल व पल्सर, पेशन प्रो साईकिले बरामद की गई।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी नीरज बिरथरे के साथ निहालसिंह दण्डोतिया, नारायण कटारा, संजय राव, नरसिंह सेन्चा, ललित कुमरावत, बसन्त का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know