बजाज चीनी मिल उतरौला द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुवाई अभियान के तहत कृषक जागरूकता रैली को महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी व चीनी मिल उपाध्यक्ष इकाई प्रमुख एके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली महुआ इब्राहिम, कोल्हुई, बिनौन्ही, रामपुर, बगनहा, गौर बाजार, शुक्लागंज, महदेइया, चमरूपुर, शाहपुरइटई सहित विभिन्न स्थानों पर कृषकों को अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने के लिए अपील किया गया।
गन्ना फसल स्वस्थ निरोग रखने, अच्छी उपज एवं अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए
लाल सड़न रोग से बचाव हेतु प्रति एकड़ दो से तीन लीटर ट्राइकोडरमा के इस्तेमाल के साथ, भूमि उपचार तथा हेग्जास्टाप से गन्ना बीज शोधन अवश्य करने का परामर्श दिया गया।
पी एस चतुर्वेदी ने कहा कि गन्ना बुवाई संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृषक भाई अपने क्षेत्र के सीडियो गन्ना विकास कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।
रैली में चीनी मिल गन्ना विभाग के सभी वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा, सहायक प्रबंधक विजय कुमार पाण्डेय, जयराम कुशवाहा, रामायन पाण्डेय मौजूद रहे ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know