अंबेडकरनगर l एक खंडहर स्थान को लेकर जहां दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं वहीं पुलिस प्रशासन भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मुस्तैद हो गयी है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर का है। यहां पर एक खंडहर स्थान वर्षों से है जहां पर हिंदू व मुस्लिम पक्ष के दोनों लोग अपना अपना स्थान बता रहे हैं। इसी क्रम में सुहेलदेव सेवा समिति जिला इकाई द्वारा सुरहुरपुर स्थित सुहेलदेव के जन्म स्थान पर गोष्ठी एवं खिचड़ी भोज आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बीते बुधवार को उप जिलाधिकारी से आयोजक अरविंद कुमार पांडे ने विवादित स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई थी परंतु प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई जिसके कारण कार्यक्रम का स्थल बदल दिया गया वही मुस्लिम पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी से मिलकर उसे बाबा शाहनूर के मजार होने का पत्र दिया एवं सुरहुरपुर ,जफरपुर और मछली गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इनके खानदान के हैं । पत्र के अनुसार इस स्थान पर कुछ लोग हथियाना चाहते हैं मामला दो संप्रदाय से होने के कारण प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। फिलहाल विवादित स्थल पर उप जिलाधिकारी ने दोनों संप्रदायों के प्रवेश पर अंकुश लगा दिया है और वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है । गुरुवार को उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज क्षेत्राधिकारी केके शुक्ला तहसीलदार बृजेश वर्मा ने पूरे परिसर का जायजा लिया इसके बाद सुहेलदेव सेवा संस्थान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज ने बताया कि यह स्थान सरकारी अभिलेख में तालाब ,ग्राम समाज ,के साथ-साथ बंजर दर्ज है और दोनों पक्ष के जिम्मेदारों को विवादित स्थल पर जाने से मना कर दिया गया है और इस मामले को पुरातत्व विभाग को भेज दिया गया है । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है खुफिया एजेंसी यहां रहकर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना उत्पन्न हो। विवादित स्थल का निरीक्षण करते समय थानाध्यक्ष विवेक वर्मा, पप्पू शर्मा, हरिशंकर यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। भोज का कार्यक्रम शुक्रवार को होना सुनिश्चित किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने