महर्षि वेदव्यास विकास समिति की मासिक बैठक का आयोजन
 
बसंत पंचमी को सम्मानित होगे मेधावी छात्र-छात्रायें

कालपी (जालौन) रविवार को महर्षि वेदव्यास विकास समिति शेखपुर बुल्दा की मासिक बैठक कढोरेलाल निषाद पूर्व प्रधान की अध्यक्षता मे व्यास मंदिर प्रांगण मे संपंन हुई। जिसका संचालन सतीश चंद्र निषाद एड ने किया।
       उपस्थित लोगों ने पिछली कार्यवाही को समिति के कोषाध्यक्ष  राम प्रकाश केवट ने पढ़कर सुनाया जिसकी पुष्टि की गई तथा समिति के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समिति के छोटेलाल निषाद पूर्व प्रधान ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मंदिर के विकास हेतु समाज के सभी लोगो को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।
 डालचंद्र मुखिया ने  कहा कि बसंत पंचमी मे होने वाले कार्यक्रम को बड़े धूम धाम से बनाया जावे तथा कोविड 19 के नियमो का पालन होना अतिआवश्यक है। अमरसिंह निषाद एड., राम विहारी आपरेटर, पवन दीप निषाद, दयाशंकर मुंशी, रामऔतार, डालचंद्र मुखिया, राज बहादुर पूर्व प्रधान मैनूपुर , शिवस्वारुपानंद महाराज शिवपाल बाबा, मन्नीलाल निषाद, मोहनलाल निषाद, सोने फक्कड़ बाबा, सुन्दरलाल, रामस्वरुप वर्मा बाबा,   महाराज के अलावा सहारा इण्डिया ब्रांच मैनेजर  अशोक कुमार मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने