उतरौला(बलरामपुर)

दर्जनों गांव एवं सिद्धार्थनगर जनपद को जोड़ने वाली उतरौला से जैतापुर मार्ग जगह जगह टूटकर पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुका है। स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं, गर्भवती महिलाओं व इलाज के लिए अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचने, डाकखाना, बैंक ,कचहरी आने जाने वाले लोगों व अन्य राहगीरों को आवागमन में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 
पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क पर रात के समय यात्रा करने में राहगीर गिरकर अक्सर चोटिल हो जाते हैं।
विगत एक वर्ष से उतरौला, जैतापुर, पचपेड़वा सड़क निर्माण बंद होने से लोगों में मायूसी है। शासन द्वारा निर्माण कार्य के लिए बजट आवंटित किया गया था। सड़क का निर्माण बलरामपुर निर्माण खंड विभाग के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। अचानक सड़क निर्माण में लगने वाला सामग्री व मशीन को ठेकेदार उठा ले गए।  इसके चलते क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं। 
मंगलवार को उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी एके गौड़ को सौंप कर अर्ध निर्मित उतरौला से पचपेड़वा मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने