डिजिटल ट्रैकिंग तंत्र के माध्यम से निवेश प्रस्तावों का होगा तेजी से क्रियान्वयन

लखनऊ: दिनांक: 08 फरवरी, 2021

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निवेश प्रस्तावों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डिजिटल ट्रैकिंग तंत्र विकसित किया गया है। इसके तहत आॅनलाइन एमओयू टैªेकिंग पोर्टल पर निवेशक, नोडल विभाग और नोडल अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त आॅनलाइन एमओयू ट्रैकिंग पोर्टल के माध्यम से निवेश परियोजनाओं के प्रगति की मासिक समीक्षा भी की जा रही है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लाख करोड़ रूपये से अधिक निवेश वाले 200 से अधिक निवेश प्रस्ताव वाले विभागों विभागाध्यक्ष द्वारा एक परियोजना अनुश्रवण इकाई (पीएमयू) और अन्य विभागों द्वारा एक सेल का गठन किया गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा विभाग को निवेशकों की सहायता करने के लिए समर्पित नोडल नामित करेंगे। इसके साथ ही 500 करोड़ रूपये तक के निवेश प्रस्तावों की सहायता के लिए मण्डल स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है। इसके साथ ही 2000 करोड़ तक के एमओयू के लिए विशेष सचिव/निदेशक स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के निस्तारण के लिए विभाग के प्रमुख या सचिव स्तर के अधिकारी को उत्तरदायी बनाया गया है। विभाग ने सभी निवेश प्रस्तावों पर पूरी गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने हर सम्भव प्रयास कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने