*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक-20.02.2021
*आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को राजी हुए दंपत्ति।*
*मिशन शक्ति अभियान* के तहत महिला थाना में स्थापित *महिला हेल्प डेस्क* पर पारिवारिक विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए दंपत्ति को थाने पर बुलाया गया।
श्रीमती सलीमुन निशा पुत्री रमजान निवासी भगवानपुर थाना सिरसिया तथा मेराज अहमद पुत्र मुमताज अली निवासी लोनियन पुरवा मसहाकला थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के बीच आपसी विवाद व अनबन हो गया था जिसके बाद दोनो पति-पत्नी का महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा आपस में सुलह समझौता कराया गया तथा दोनों पक्ष राजी खुशी से एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो गए, पति पत्नी को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वापस घर भेजा गया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
*सोशल मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*जनपद श्रावस्ती*
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know